Domain Flipping क्या है और कैसे करें ? Full Guide in Hindi

What is Domain Flipping ? and How to MAKE MONEY by flipping Domain Names ? डोमेन फ्लिप्पिंग क्या है. इससे पैसे कैसे कमायें ?

Table of Contents

Domain Flipping Meaning in Hindi

आज के Post में हम Domain Flipping के बारें में जानेंगे. ऐसा कर हम मोटी रकम कमा सकते हैं. यदि आप इस Business में Involve हैं तो Comment में अपना Feedback जरूर Share करें. Dmain Flipping में High Risk होता है. लेकिन आप सभी को जरूर पता होगा. “High Risk High Gain & Low-Risk Low Gain” जहाँ Risk ज्यादा रहता है वहाँ Profit भी ज्यादा होता है. इअमे पहले कुछ पैसे लगाना होता है और आगे भी लगाते रहना होता है.

Domain Flipping

What is Domain Flipping

Domain क्या है ? यह तो आप जरूर जानते होंगे. WWW.GURUJITIPS.IN यह एक Domain है. इस Domain को हम किसी Domain Seller Company से Purchase करते हैं. Domain Name Register करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. Domain Purchase कर उसे High-Value पर Sale करना ही Domain Flipping कहलाता है. एक Example की मदद से मैं आपको समझाता हूँ.

आज आप कोई Business Start कर रहे हो Domain Flipping के नाम से किसी और ने Same Name से ( www.domainflipping.com and www.domainflipping.in ) Domain Register कर लिया. कुछ समय बाद जब आप अपने Business को Online Platform पर लाना चाहते हो मतलब अपने Business का Website Create करना चाहते हो. इसके लिए सबसे पहला काम आप Domain Search करते हो. लेकिन Same Name से Domain नाम Available नहीं है. ऐसे Case में आपके पास दो Option है.

  1. Name में कुछ Changes.
  2. जिसने आपके Domain को Register किया है, उससे Purchase करना.

CASE I : यदि आप ऐसा कर लेते हैं तो कोई बात नहीं.

CASE II : जिसने भी आपके Domain को Register कर रखा है वो अपने According उस Domain Name का Price Set करता है. उसकी इक्षा वो किस Amount में Domain Name Release करेगा. ऐसे Already Register Domain को Purchase करना ही Domain Flipping कहलाता है. 

Domain Flipping क्यूँ होता है ?

यह बहुत ही Interesting Point है आखिर ऐसा होता क्यूँ है, Domain Name में थोड़ा बहुत Changes कर हम दूसरा Domain Register कर सकते हैं लेकिन क्यों High Rate में Same Domain Name Purchase करते हैं. इसके कई कारण हैं.

  • High CPC Keyword Domain का Rate बहुत ज्यादा होता है. क्यूंकि इस Keyword का Searches बहुत ज्यादा है साथ ही इसका CPC ( Cost Per Click ) भी High है. इस वजह से Investor Invest करते हैं.
  • कई ऐसे हैं जो Offline Business में बहुत पहले से Involve हैं. लेकिन अब वो Online Business भी Same Name से Set up करना चाहते हैं. अब Problem Create होता है Domain Name Register करने का जो पहले से Register है. ऐसे में Business Owner Same Name के लिए High Rate में Domain Purchase करते हैं.
  • यदि किसी नए Start Up का Financial Background बहुत अच्छा है. वो भी Niche Keyword Domain के लिए High Amount Pay करता है.

How To Earn From Domain Flipping in Hindi

दोस्तों Smart Way से पैसा कमाना भी एक कला है. ऐसा कर आप Handsome Amount Earn कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है सही जानकारी और सही Planning. Domain Flipping कर कमाने के लिए आपको Domain Name Register कर उसे बेचना है. इसके लिए जरूरी है

  • High CPC Keyword
  • Demanded Name
  • Traditional Name
  • Niche Based Top Level Domain
  • High Searches Keyword

Domain Register करना. ऐसे Domain Name ही High Rate में Sale होते हैं.

Some Special Tips to Select Name 

  • किसी Famous Person के नाम का Top Level Domain (.com, .in) Register कर सकते हैं.
  • New Setup School, College, University, Hospital, Mall and Consultancy, etc का Domain Register कर सकते हैं.
  • किसी Business का Short Form Domain Register कर सकते हैं.
  • ऐसा Domain Name Register करें जो एक Value Hold करता हो.

जैसा की हमने जाना Domain Flipping से कमाने के लिए दो काम करना पड़ता है पहला Domain Purchase करना दूसरा Domain बेचना. किसी भी Buy Sale Business में ज्यादा Profit तभी होगा जब हमारा Buy Price (Cost Price) कम होगा. इसके लिए जरूरी है कैसे कम Price में ख़रीदा जाये ? खरीदने के बाद कैसे Short Time में High Price में Sale किया जाए.

Where To Buy Domain Name For Flipping

हमेशा Less Value में Purchase करने का कोशिश करें. Bigrock या Godaddy से Only Rs. 99 में .COM Domain Purchase कर सकते हैं. Only Rs. 99 में Domain Name Register करने के लिए New Id Create करना होगा. एक ID से सिर्फ एक Domain Name Register कर सकते हैं.

NOTE : यदि आप कई Domain Name Register करना चाहते हैं तो New Id Create कर काम करें.

Where To Sale Domain Name For Flipping

Registered Domain को Sale करने के लिए कई Platform हैं.

  • Sedo.com
  • Flippa.com
  • HugeDomains.com
  • ebay.com
  • Afternic.com
  • Snapnames.com
  • BuyDomains.com
  • Above.com
  • Godaddy.com
  • NameCheap.com

इसके अलावे भी कई Sites हैं जहाँ आप Domain Sale कर सकते हैं. इसके लिए Domain Name कैसे Sell करें सीखना जरूरी है.

Guruji Tips : Contact के लिए सही Email Id Use करें जिसे आप Frequently Use करते हैं. जिससे Buyer Easily आप से Contact कर सके. कभी – कभी कुछ और पैसे की लालच में हम सही Decision नहीं ले पते हैं. ऐसी गलती न करें. यदि आपको एक अच्छा Amount मिल रहा हो तो Sale कर दें. यदि आपके     द्वारा Register किये गए Domain का Value ज्यादा है, Demand ज्यादा है तो आप Wait कर सकते हैं. यदि Simple Rule Follow करें Demand के According काम करें.

My First Experience

मैं भी इस Business में Involve हूँ. शुरुआत में मुझे पता नहीं था तो मैं Rs.660 में .COM Domain Name Register करता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है अब मैं RS.99 + Service Tax में Bigrock या Godaddy से Domain Purchase करता हूँ. मैं एक Domain लिया था जिसे लेने के 2 महीने बाद ही एक Person का Message आया Are You Interested to Sale this Domain ? मैं उस बन्दे से Rate का बात किया वो मुझे Last Rs. 8,000/- (Eight Thousand Only) Pay करने को Ready हो गया. But मैं Rs. 15,000/- का Demand कर रहा था. इससे मुझे दो नुकसान हुआ

  • पहला Rs. (8000-660 ) = Rs. 7340/- मैं मात्र दो महीने में Earn कर सकता था.
  • दूसरा Domain Renewal के समय मैं Time पर Renew नहीं कर पाया, जिस वजह से मैं Rs. 4,711/- Pay कर Domain Restore किया. Domain Name Restore
  • Next Year Rs. 730/- Pay कर के Renewal किया.
  • जब इतने दिनों बाद किसी का Request आया तो मैंने Rs. 20,000/- में Domain Sale कर दिया.
  • Total Profit / Loss = [20000-(660+4711+730)] = Rs. 13899
  • तीन साल में Rs. 6,101 Spend कर Rs. 13899/- Earn किया.
  • यदि उस समय मैं Sale कर देता तो मात्र 2 महीने में Rs. 660/- Invest कर Rs. 7340/- Earn कर लेता.

You May Also Read

Domain Renew या खरीदते Time पैसे कैसे बचाएं ?

Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?

Domain Hijack क्या है यह कैसे Work करता है ?

Keyword Less Domain Name का क्या फायदा है ?

Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें 

यह Post की मदद से आप Domain Flipping के बारें में जरूर समझ गए होंगे. यदि आप भी कोई Point Add या अपना Experience हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो Comment करें.

People May Also Search For : earn money tips and tricks in Hindi, earn money in hindi, Domain Name Register, Domain Flipping, Domain Purchase, earn money in hindi,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

11 thoughts on “Domain Flipping क्या है और कैसे करें ? Full Guide in Hindi

    1. टिंकू जी डोमेन फ्लिप्पिंग के लिए Godaddy में डोमेन को लिस्ट कीजिये. वैसे एक पोस्ट कम्पलीट डिटेल क साथ पोस्ट कर दूंगा.

  1. Domain Flipping me kai baar kai saal tak domain renew karte rahna hota hai fir domain sale hot hai. Waise domain flipping bahut achchhi business hai.

  2. Sir aap domain ko kis website per sale kartey hai aur kaise kartey hai full detail bataye mai es business me abhi naya hoo.step by step full jankari de.

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *