कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

Part Time Job for College Student. जी हाँ क्या कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट के लिए कोई पार्ट टाइम जॉब है या नहीं यदि हैं तो वह क्या है? कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट के लिए Blogging सबसे अच्छा पार्ट टाइम जॉब है. Blogging for College Students in Hindi. एक कॉलेज स्टूडेंट के पास अपना ब्लॉग क्यूँ होना चाहिए? आज के आधुनिक युग में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं चाहे वह हाउस वाइफ हो या कॉलेज में पढ़ रहा स्टूडेंट या रिटायर्ड पेंशनर. यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद है जो किसी Part Time Job की तलाश में हैं.

Table of Contents

Part Time Job for College Students

कुछ College Students पढाई के साथ पैसा कमाने का कई Shortcut तरीका ढूंढते रहते हैं. इसके लिए वो ज्यादातर Part Time Job ढूंढते हैं जिससे उनके पढाई प्रभावित नहीं हो. लेकिन कभी – कभी इसकी वजह से Problem में भी फस जाते हैं. यदि आप कुछ ऐसा करना चाहते हो जिससे आपका Resume Strong हो, Networking हो, खुद का Branding भी हो और इसके बदले कुछ पैसा भी मिले तो पार्ट टाइम जॉब ढूंढना बंद कर दें. हो सकता है यह लाइन पढ़कर कुछ लोग कमेंट में अपनी नाराजगी दिखा सकते हैं लेकिन मैं सही कह रहा हूँ. और यदि पार्ट टाइम जॉब करना ही है तो काम ऐसा ढूंढें जिसे सीखकर आप आगे अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं. यदि आमिर लोगों की लिस्ट में अपना नाम लिखना चाहते हैं तो अपना बिज़नस बनायें.

पोस्ट का टाइटल है Part  Time Job for College Student लेकिन बताया जा रहा है पार्ट टाइम जॉब ढूंढना बंद कर दें. जब इससे ज्यादा अच्छा option आपके पास है तो फिर उसे क्यूँ न किया जाये. Blogging / Youtube जी हाँ यदि आप कुछ ऐसा करना चाहते हो जिससे आपका Resume Strong हो, Networking हो, खुद का Branding भी हो और इसके बदले कुछ पैसा भी मिले तो Blogging से अच्छा कोई दूसरा option नहीं है. कुछ स्टूडेंट्स ऐसा भी कह सकते हैं इसे करने के लिए Investment की जरूरत होगी, Laptop / Computer चाहिए. जी नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है. यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं. लेकिन बहुत कम ही ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनके पास Laptop या Computer नहीं हो. ब्लॉग्गिंग करने के लिए जो Investment चाहिए वो सभी investment आपके पास बहुत पहले से हैं और आप ब्लॉग्गिंग करते भी हैं लेकिन इससे पैसे नहीं कम रहे हो.

benefits of blogging for college students

Blogging से कई फायदे है. इससे पहले भी एक Post Publish किया जा चूका है. Top 10 Benefit of Blogging in Hindi आप इसे भी पढ़ सकते हो. यह Post Proper College Student के लिए लिखा गया है. एक College Student को Blogging से क्या फायदा मिल सकता है.

पढाई के साथ पैसा तो कमाया जा सकता है लेकिन पैसे से ख़ुशी नहीं खरीदी जा सकती है. इसलिए किसी भी Part Time Job में समय उतना ही दें जिससे आपका पढाई प्रभावित नहीं हो.

Benefits of Blogging for College Students

Technical Skills

Internet से संबंधित कई ऐसी बातें हैं जो शायद आप नहीं जानते हो. इससे आपके Technical Skill में Improvement होगा. आज सभी field में Technical Knowledge की जरूरत है. आज के आधुनिक युग में पढ़ा लिखा होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है Technical होना. कई Students Technical Course करते हुए भी Email के बारें में नहीं जानते हैं. Google Search Engine का क्या use है कैसे use करें उन्हें यह भी पता नहीं  है. लेकिन यदि आप Blogging Start करते हो तो कई Technical Term और Work से आप familiar हो जाते हो.

  1. Basic Web Designing
  2. HTML
  3. CSS
  4. Photoshop
  5. WordPress
  6. SEO
  7. Analytics
  8. Basic Video Editing
  9. Monetization
  10. Make Money Online

ऊपर कई सारे Term लिखें हैं इन्हें देख कर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. शायद आप सोच रहे होंगे इन सभी का Course करना होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. Course से यह सिर्फ सीख सकते हैं implement नहीं कर सकते हैं. इन सभी Technical Skills का Knowledge Blogging करने से मिलेगा. यदि इस कोर्स के लिए किसी Institute में Admission लेंगे तो वह 20 से 25 हजार रुपए फी लेगा जो यहाँ आपको फ्री में सीखने को मिलेगा.

Become a Solution Finder

सामान्यतः College Life में Students अपने सवालों के जवाब के लिए Senior या Faculty का सहारा लेते हैं. लेकिन एक Blogger के पास सभी समस्याओं का समाधान होता है. उसे Solution के लिए किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए Video Example बहुत जल्द publish करूँगा. वैसे आपने कई Students देखे होंगे जिसके पास कई Question या Problems होते हैं. वो खुद से उनका Solution नहीं ढूंढ पता है.

Teach Your Friends and Others 

सभी के पास कुछ न कुछ Extra Ordinary Talent होता है. जो उसे by Birth मिला होता है. आपके पास भी कुछ जरूर होगा. जिस Subject, Topic का अच्छा knowledge आपके पास है उससे Related Information Virtual World के साथ Share कर सकते हो. इससे कई फायदा मिलेगा जैसे : Revision, More Command on that Subject or Topic.

Blogging के Topic Selection थोड़ा Tough Process है. लेकिन इस Post से Topic Selection में फायदा मिलेगा. Blogging का मतलब है Help करना. Blogging से आप दूसरों की मदद करते हो. जैसे इस Article की मदद से मैं आपकी Help कर रहा हूँ ऐसे ही आप अपने Content से औरों की मदद कर सकते हो.

Networking

Networking से हमारे मन में कई तरह के सवाल और जवाब आने लगते हैं. देखा जाये तो दुनिया में सभी लोग Networking कर रहे हैं. At Present Jio सबसे ज्यादा demanded है हम इसी के Example से समझते हैं. Reliance Jio ने पहले Free में Sim Distribute कर Network Create किया जब उसका Network Create हो गया तब उसने 399 (First Recharge) रुपए में Sim बेचा. Jio Feature Phone का announcement होते ही User से Prebooking पर 500 रुपए एक phone का लिया. लेकिन अलावे Direct Selling Company भी नेटवर्क ही बनता है. यदि खुद को औरों अलग बनाना चाहते हैं या शौक क्या होता है शौक कैसे पूरा करें यह जानना चाहते हो तो आपको Direct Selling Company जरूर ज्वाइन करना चाहिए.

Blogging करने से same Field के लोगों के साथ आपकी दोस्ती होती है. कई Professionals मिलते हैं जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस Networking का फायदा आगे के Career में मिलता है. आज Blogging की वजह से मुझे कई अच्छे दोस्त मिलें. जो Blogging में मुझे help भी करते हैं.

Improve Your Skills

Blogging का मतलब Teaching होता है. यहाँ आप Online वैसे लोगों को Guide करते हो जो really में कुछ सीखना चाहते हैं. आज Online Teaching और Learning का बहुत बड़ा Market है. इससे आपके Skills में Improvement होता है. National Training Laboratories ने एक Pyramid Share किया था. उसे मैं detail में बताता हूँ. आप किन चीजों से कितना सीखते हो ?

  • Leacture : …
  • Reading : 10 %
  • Audio Visual : 20 %
  • Demonstration : 30 %
  • Discussion : 50 %
  • Practice : 75 %
  • Teach Others (Blogging) : 90 %

दूसरों को सिखा कर हम जितना सीखते हैं उतना कोई और काम कर नहीं सीख सकते हैं.

Blogging की शुरुआत करनी चाहिए Single या Multi Niche से !

Improve Your Popularity

इसका मतलब है खुद का SEO (Search Engine Optimization) करो. खुद का Brand Name Create करो. ऐसा करने से समय आने पर आपकी एक अलग पहचान होगी. दुनिया की भीड़ से अलग दिखोगे. अभी तक किसी और के बारें में Search Engine पर Search करते थे आने वाले समय में लोग आपको Search करेंगे.

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

Find Hidden Talent of Yourself 

हम हमेशा से The Best को ढूढने में लगे रहते है. जैसे best Friend, best Place, best Job, best car and best wife लेकिन कभी अपने अन्दर छुपे हुए the best Part को नहीं ढूंढ पाते है. Blogging हमें खुद के बारें में भी the best part बताता है. हम किस field में Average है, किस field में Good हैं. हम Blogging दूसरों को देख कर शुरू करते हैं लेकिन समय के साथ – साथ हम उन Topic के बारें में लिखने लगते हैं जिसके बारें में हमें ज्यादा पता है.

Learn How To Express

हम सब अपने Life में Struggle कर रहे हैं कोई कम मेहनत करके ही सफल हो जाता है तो कोई बहुत मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं हो पता है. Blogging में सफ़लत नहीं हो पाने के कई कारण हो सकते है but according to me कि हमारा Blog लोगों को पसंद नहीं आता है यह पहला कारण है. हमारा लिखने का Style औरों से अच्छा नहीं है. Blogging करने से हम अपनी बातें अच्छे से Explain करना सीख जाते हैं.

Save Your Waste Time

यदि आप एक Full Time Blogger हो तो आपके पास हमेशा Time है या कभी Time नहीं है. लेकिन, यदि आप Part Time Job की तलाश में हैं तो खाली समय में Blogging कर सकते हो. Blogging से पैसा भी मिलता है और Network भी बनता है. समय का सदुपयोग ही आपको अमीर बना सकता है. कुछ लोगों को आपने देखा होगा जिनके पास पैसा बहुत है लेकिन पैसा का उपयोग समय के साथ नहीं करते हैं इसीलिए उनका पैसा ख़त्म हो जाता है. एक सफल Blogger से अच्छा Time Manage कोई और नहीं कर सकता है. Blogging में सफल वही होता है जो Time Manage करना जानता हो. 80% Bloggers 100$ per month भी नहीं Earn कर पाते हैं ! Time Management ही आपको Rest 20% के List में ला सकता है.

Improve Writing Skills

यह Blogging से मिलने वाला सबसे जब्बरदस्त फायदा है. Blogging means writing जब रोज नया Post लिखना है तो ऐसे में हम अच्छा लिखना सीख जाते हैं. Blogging से Writing Skills ही नहीं बल्कि Thinking Skill (सोचने की क्षमता) भी Improve होता है. Blog Writing से आप किसी Topic को अच्छा Explain करना तो सीखते ही हो साथ ही Topic को Interesting (रोचक), Entertaining (मनोरंजक) और More Informative (जानकारीपूर्ण) भी बनाना सीखते हैं.

High Quality Content कैसे लिखें Case Study

Attract Recruiters

यदि आप आगे चलकर नौकरी करना चाहते हो तो इससे आपके नौकरी मिलने की Chances बहुत बढ़ जाती है. लेकिन यदि College Life ख़त्म होते होते Blogging में सफलता मिल गयी तो नौकरी नहीं Employee की जरूरत होगी. Blogging Journey Resume में भी add कर सकते हो. नौकरी करना बहुत ही अच्छी बात है लेकिन सीखने के लिए जिससे आगे चल कर आप भी अपनी कंपनी खोल सकें.

Self Employment 

नौकरी का मतलब है नौकर यदि आप सरकारी नौकरी करते है तो Public Servant यदि आप Private नौकरी करते हैं तो … आप समझ गए होंगे Boss को झेलना कितना कठिन काम है. लेकिन, Blogging की दुनिया में ऐसा नहीं है. यहाँ आप खुद Boss हैं. आप ही अपने आप को Instructions देते हो. किसी दुसरे का Pressure आपके ऊपर नहीं होता है. एक बात और JOB को उल्टा पढ़ कर देखो BOJ क्या आप जिन्दगी भर BOJ उठाने के लिए तैयार हैं? यदि नहीं तो अपना व्यवसाय बनायें. जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं तो अपना व्यवसाय बनायें.

Make Money Online

जब नौकरी करोगे नहीं बल्कि नौकरी दोगे खुद का Boss बन जाओगे तो इसके लिए कुछ Dollar भी आना चाहिए. जी Dollar बिलकुल आएगा. इसके लिए Hard Work के साथ Smart Work करने की जरूरत है. इसके लिए Planning के साथ ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करनी होगी. प्लान कैसे बनाये इसके बारें में भी मैं बताऊंगा. ब्लॉग्गिंग से कुछ लोग लाखों, करोड़ों कमा रहे हैं तो कुछ महीने का 10$ भी नहीं कमा रहे हैं इसका मतलब यह नहीं की Blogging से पैसा नहीं कमा सकते हैं. सभी क्षेत्र में सफलता का अनुपात सामान है.

हमेशा से क्या और कैसे से पहले क्यूँ (WHY) शब्द पर ज्यादा ध्यान देना मेरी कोशिश रही है. हो सकता है आप अभी भी Confuse हो पोस्ट टाइटल में लिखा था Part Time Job For College Student लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी बताया नहीं गया. यह बात तो बता चुका हूँ. College Student के लिए Blogging सबसे अच्छा Part Time Job है. लेकिन कोई स्टूडेंट यह प्रश्न नहीं करें कि Blogging ही क्यूँ तो उनके लिए Benefits of blogging for college student यह शेयर किया गया. यदि Part Time Job चाहिए तो Blogging क्यूँ करें यह समझ आ गया तो यह करना है या नहीं इसका फैसला आप ले सकते हैं. यदि करना है तो कुछ पोस्ट का लिंक नीचे शेयर किया गया है जिसे जरूर पढ़ें.

दोस्तों इस Post में आपने Blogging से College Student को क्या फायदे मिल सकते हैं और ब्लॉग्गिंग क्या है और शुरू कैसे करें इसके बारें में बताया गया है. यदि आपका कोई Confusion या question हो तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं. क्या आप भी अपना Article Guruji Tips platform पर Publish करना चाहते हैं. यदि हाँ तो आज ही ज्वाइन करें Join करने के लिए Click करें.

You may also read

Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

How To Start Blogging with and Without Investment?

Case Study Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है?

[Case Study ] हिंदी या Hinglish Blogging के लिए बेहतर क्या है?

Thank you for reading. यदि Post अच्छा लगा तो इसे अपने Social Media Profile पर जरूर Share करें. Guruji Tips सभी major Social Media Platform पर Available है, इसे जरूर Follow करें.

People may also search for : Benefit of blog, Blog benefit, Advantage of Blogging, Top 10 advantage of blogging, Hidden secrets of blogging, benefits of blogging, benefits of personal blogging, benefits of guest blogging, part-time job from home, part time job for students, part time job for housewife, part time job for girls.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

48 thoughts on “कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

  1. Superb Information for College students. When I was pursuing my college in Delhi. I was also searching for some part-time job but now I am feeling blogging is the best part-time job for college students.

  2. College Student अक्सर कॉलेज से कुछ समय बचाकर पार्ट टाइम जॉब ढूंढते हैं. ऐसे में यह जानकारी काफी फायदेमंद है.

  3. Metro City me college Student aksar part time job ki talash me lage rahte hai. Unke liye Blogging bahut hi acha option hai. ho sakta hai isse shuruaat me kuchh paisa nahi mile lekin, isse future me bahut fayda hoga. Blogging is the best Part Time Job for College Students.

  4. Guruji सही कहा आपने आज के समय में सभी स्टूडेंट्स के पास ब्लॉग जरूर होनी चाहिए।

  5. Blogging ki shuruat kaise karni chahiye kya main guruji tips par likh sakta hu. please mujhe email me jaroor bataye.

  6. mai engineering kar rahi hoo, lekin engineering me mera man ni lag raha hai. mujhe dance aur makeup karna pasand hai lekin parents chahte hai main engineering karu isiliye main kar rahi hoo. lekin aage aane wale samay me dance aur beautician ka hi kaam karungi. sir mera phone number aur email id dono hai please mujhe suggest kijiye. what should i do?

  7. सही कहा आपने कॉलेज में ब्लॉग्गिंग कम्पलसरी कर देनी चाहिए. ऐसा होने से शायद उनके करियर में बहुत बदलाव हो सकता है.

  8. Excellent Information Sir We must have a Blog. actually, I want to start a blog but sir which is the best Blogspot or WordPress?

  9. guruji mere college me ek seminar hua tha lekin us waqt itni samajhdari nahi thi. ab samajh me aaya yah jaroori hai.

  10. Blogging ka matlab writing hai yaha to sabhi log kuchh n kuchh likh rahe hai lekin unhe pata nahi hai blogging bhi yahi hai. sabhi log facebook, whatsapp, twitter, instagram par har din kuchh likh rahe hai, is post se shayad college student ko kuchh information mil jayega.

  11. गुरूजी हमारे कॉलेज में ऐसा कुछ भी नहीं बताया जाता है. आपने बहुत ही अच्छा जानकारी दिया है.

  12. kai blog hai jo blog aur blogging ke bare me information share kar rahi hai. lekin guruji aapke likhne ka tarika sabse alag hai. Thak you Sir.

  13. कॉलेज इसके बारें में कुछ क्यूँ नहीं बताती है या इससे सम्बंधित कोई सेमिनार या वर्कशॉप भी नहीं करवाती है. कुछ कॉलेज यदि ऐसा सेमिनार करवाती भी है तो स्टूडेंट्स इंटरेस्ट नहीं लेते हैं. यह बात उन्हें समझ में तब आती है जब बहुत देर हो चूका होता है.

  14. Best Part Time Job for College Students. College Students अक्सर पार्ट टाइम जॉब की तलाश करते रहते हैं. ऐसे में मुझे यह बहुत ही अच्छा तरीका समझ में आ रहा है. सर मैं कहाँ से इसके बारें में सीख सकती हूँ.

  15. Really Awesome Article For College Student. I want to join your Blogging Course. I am living in Navi Mumbai and I want to join Blogging Course.

  16. College Student ke liye best part time job yahi hai. mai faltu me idhar udhar ghum raha tha kisi ne paise nahi diye isse achcha tha mai bloggign kar leta lekin blogging kaise kare iske bare me kuchh bhi nahi pata hai.

  17. गुरूजी ब्लॉग्गिंग कैसे और कहाँ से सीख सकते हैं? क्या आप कोई क्लास देते हो? मैं गुजरात नवसारी में रहती हूँ.

    1. अभी तो हम कोई ऑनलाइन क्लास नहीं दे रहे हैं लेकिन हमारा ऑफलाइन क्लासरूम नवी मुंबई में है.

  18. गुरूजी इस पोस्ट को पढने के बाद ऐसा लगता है. जैसे यदि इन्टरनेट की दुनिया में करियर बनाना है तो कॉलेज के दिनों से ही इसमें काम करना चाहिए.

  19. यह बहुत ही जरूरी जानकारी कॉलेज स्टूडेंट के लिए शेयर किया गया है. सही मायने में देखा जाये तो कॉलेज स्टूडेंट के पास इतना समय होता है यदि वो चाहे तो बहुत आसानी से एक ब्लॉग मैनेज कर सकते हैं. इस वक़्त उन्हें यदि कुछ अलग करना है तो टीम भी कॉलेज के दोस्तों से मिल जाती है.

  20. College Student aur House wife dono ke liye hi bahut achchhi part time job hai. lekin kya aap mujhe bloggign karna sikha sakte hai.

  21. MBA College me bhi Financial Education kam aur Academic Education hi jyada diya jata hai. yahi wajah hai ki student admission lene se pahle naukri ke bare me hi sochte hai.

  22. MBA aur BBA Student ke liye best Part time job ke bare me yah jankari share karne ke liye aapka bahut bahut dhanywaad. lekin hm ise kaha se sikh sakte hai.

  23. College Student aksar kisi part time job ki talash me lag jate hain aise me kai bar unke sath galat bhi ho jata hai. kai company job ke naam par kuchh paise bhi thag leti hai. isiliye College Student ke liye Best Part Time Job Blogging hai.

  24. आपने बिलकुल सही बताया है ब्लॉग शुरू करने का सही समय कॉलेज ही होता है. जब तक कोई कॉलेज पास आउट होगा तब तक उसके पास एक मनी मेकिंग ब्लॉग होएगा. आपने अच्छी जानकारी शेयर किया है.

  25. गुरूजी मैं एक कॉलेज छात्र हूँ, मैं G D College, Begusarai, Bihar से B.Sc. कर रहा हूँ. क्या यह मेरे लिए भी है. मैं भी पार्ट टाइम जॉब करना चाहता हूँ. मैं ब्लॉग्गिंग कैसे सीख सकता हूँ.

  26. कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ब्लॉग्गिंग बहुत ही अच्छा विकल्प है. लेकिन सर सही गाइडेंस नहीं मिल पता है. जिस वजह से कॉलेज छात्रों को ब्लॉग्गिंग छोड़ना पड़ता है.

  27. कॉलेज स्टूडेंट के लिए बहुत ही बढियां पोस्ट लिखा गया है. ब्लॉग्गिंग कहाँ से और कैसे सीखा जा सकता है?

  28. Sir mai aapka sabhi post padhta hu aaj yah article padh ke bahut achchha laga lekin college me aisi koi bhi workshop kyu nahi karwaya jata hai? kya aap mujhe blogging sikha sakte hai?

  29. Blogging sikhne me kitna paisa lagta hai aur kaha se blogging sikh sakte hai. iske bare me ek detail post share kijiye.

  30. Thank you for this great article Always I was searching for a job for me. because I need some money and I have to manage my time for Job. Your Article help me alot. Thank You.

  31. Awesome Article Guruji Blogging is the Best Part Time Job for College Students. But How can I learn Blogging and from where?

  32. मैं मुंबई यूनिवर्सिटी से BBA कर रही हूँ. आपका यह आर्टिकल मेरे लिए सबसे अच्छा करियर एडवाइस लग रहा है. लेकिन क्या आप मुझे बता सकते हैं? ब्लॉग्गिंग के लिए क्या कैसे और कहाँ से शुरुआत किया जाये. क्या इसके लिए मुझे कितना समय देना होगा? इसका इंस्टिट्यूट कहाँ है? कहाँ से मैं ब्लॉग्गिंग का कोर्स कर सकती हूँ.

    1. start your blogging journey from blogger.com and after few onths if you wants to spend some money then go to wordpress

Leave a Reply to Tarannum khan Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *