26 January Republic Day Shayari In Hindi

26 January Republic Day Shayari In Hindi गणतंत्र दिवस के आते ही पूरा देश एक ही रंग में ढल जाता है वह देश भक्ति है. देशवाशियों का सोशल मीडिया DP भी देश भक्ति के रंग में ढल जाता है. पिछले साल गणतंत्र दिवस के दिन जब मैं WhatsApp देखा तो सभी के DP में एक ही फोटो लगा हुआ था. ऐसा देख यही लग रहा था सच में यहाँ अनेकता में एकता है. क्या आप जानते हो DP क्या है यदि नहीं तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हो DP Kya Hai

Table of Contents

26 January Shayari in Hindi

वैसे तो भारत त्योहारों का देश है. और अक्सर त्योहारों के समय टेलिकॉम कंपनी Current Tarrif Plan बंद कर देती थी. जिससे नार्मल कॉल रेट पर मेसेज और कॉल करना होता था. लेकिन, जिओ के आने से अब ऐसा कुछ नहीं होता है. साथ ही इन्टरनेट भी बहुत सस्ता हो गया है और इसकी पहुँच गांव तक हो गई है. इसीलिए लोग एक दूसरे को शुभकामना सन्देश भेजने के लिए ज्यादातर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं.

republic day shayari in hindi

26 January में एक दूसरे को शुभकामना सन्देश भेजने के लिए ही यह पोस्ट पब्लिश किया गया है यहाँ से 26 January Shayari in Hindi 26 January Message in Hindi कॉपी कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हो. उससे भी ज्यादा अच्छा है नीचे WhatsApp पर क्लिक कर इस पूरी जानकारी को शर कर सकते हैं.

समय का महत्व क्या है Importance of Time in Hindi

Republic Day Shayari in Hindi

ज़र्रे जर्रे में छुपा है हौसलेवालों का जोश
पैदा होते है इसी मिट्टी से ही सरफ़रोश

ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान.

कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!

तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं

मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम, सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम !!

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम !!

26 january shayari in hindi

आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है !!

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें ?

26 January Whatsapp Status in Hindi

ये नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका,
ये सब का वतन है बचालो इसे.

ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए.

Jamane bhar mein milte hain aashiq kayi,
Magar vatan se khubsurat koi sanam nahi hota,
Noto mein lipat kar, sone mein simat kar mare hain kayi,
Mager tirange se khubsurat koi khafan nahi hota.

DESH bahkto ki balidaan se,
SWATNATRA huye hai hum..
koi puche kon ho,
to GRAV se kahenge.
Bhartiya hai hum…

आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.

इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के !!

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र दिवस मनायें
*गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें*

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना.

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें.

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा !!

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

Republic Day Whatsapp Status in Hindi

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है

बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ

Some like Sunday,
Some like Monday,
But I like One Day
And that is Republic Day
Jai Hind, Jai Bharat

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

26 January Message in Hindi

26 january banner

Aaj main aap se apne dil ki baat kahna chahata hoon, Wo hi 3 alfaz jo aap ke dil ko chhoo le. “HAPPY REPUBLIC DAY”

Saluting all great men who contributed in building a Successful constitution Warm Wishes on the Republic Day Vande Matram

Happy Republic Day We salute out Great Freedom Fighters “JAI HIND”… “VANDE MATARAM”

Main iska Hanuman hoon
Ye desh mera RAM hai,
Chhati chir ke dekh lo
Andar baitha HINDUSTAN hai.
Jay Hind!
Happy Republic Day

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

Thousands Laid Down Their Lives
So That Our Country Breath This Day
Never Forget Their Sacrifice..
Happy Republic Day

Let Us Remember The Golden HeritageOf
Our Country And Feel Proud To Be A Part Of
India.HAPPY REPUBLIC DAY

India holds a very prestigious position
on the world map!! Let`s pledge to take our country to new heights!!
Happy Republic Day

The Tricolor gives the messages of
Peace Humanity & Prosperity
Very Warm Greetings on this Happy Republic Day

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?

You May Also Read

Republic Day Speech गणतंत्र दिवस पर हिंदी में भाषण

Top 10 Songs for 26 January Republic Day in Hindi

गणतंत्र दिवस पर निबंध Essay On 26 January Republic Day in Hindi

26 January Speech in Hindi गणतंत्र दिवस भाषण

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नए नारे Slogans for Republic Day

गणतंत्र दिवस पर सुविचार 26 January Quotes in Hindi

26 January गणतंत्र दिवस क्यूँ मनाया जाता है?

उम्मीद है 26 January par Hindi Shayari आपको जरूर पसंद आई होगी. गुरूजी टिप्स एक इनफार्मेशन ब्लॉग है जो जरूरी इनफार्मेशन आप सभी तक पहुँचाने का काम करती है. यदि आप भी इसमें सहयोग देना चाहते हैं तो नीचे दिए सोशल मीडिया पर क्लिक कर इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हम यह Republic Day Shayari शेयर कर सकें.

People May Also Search : republic day hindi speech, republic day in hindi, republic day speech for students, short speech on republic day in hindi, speech on republic day in hindi For teacher, 26 january par bhashan, 26 january speech in hindi, 26 january speech n hindi for school, republic day shayari in hindi, 26 january shayari in hindi.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

5 thoughts on “26 January Republic Day Shayari In Hindi

  1. आपने 26 January Republic Day Shayari in Hindi बोहोत ही अच्छा Collection है। गणतंत्र दिवस की शायरी।

Leave a Reply to Mitali tripathi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *